Burhanpur में ‘केला उत्सव’, खाद्य सामग्रियों की प्रदर्शनी ने जीता दिल
एक जिला एक उत्पाद के तहत बुरहानपुर जिले से बुरहानपुर के प्रसिद्ध केला फसल को शामिल किए जाने के बाद व पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा केला फसल को लेकर जिले को सम्मानित किया गया, उसी के तहत जिले में दो दिवसीय केला फेस्टिवल का आयोजन किया गया.
दो दिवसीय प्रदर्शनी में केले के रेशे से हस्त शिल्प उत्पाद व केला रेशा कपड़ा किस प्रकार बनाया जाएगा, इसका डेमोस्ट्रेशन किया गया. कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत केले को शामिल किए जाने से अब केले से बने विभिन्न प्रोडक्ट को इस फेस्टिवल में शामिल किया गया है.
फेस्टिवल में केले से बने विभिन्न प्रकार के खाद्य प्रदार्थों व सामाग्रीयो की प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिले में केले की खेती का क्षेत्रफल 23 हजार 650 हेक्टेयर है, जिससे 16 लाख मीट्रिक टन केले का उत्पादन होता है।