एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केताजा-खबरपर्दे-के-पीछेमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचल

Indore में चला महापौर का बुलडोजर, अतिक्रमण ध्वस्त

इंदौर में यातायात सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है, यही कारण है कि नगर निगम की टीम ने भी मैदान संभाल लिया है। जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में खजराना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यातायात की समस्या से शहर के लोगो को आए दिन जूझना पड़ रहा है, शाम होते ही शहर के अधिकतर इलाकों में वाहन आपस में गुथम-गुत्था होने लगते है, इस समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम कई बार प्लान भी बना चुका है, लेकिन हर बार अतिक्रमण की कार्रवाई होने के बाद भी कोई खासा असर देखने को नहीं मिला है, हालांकि महापौर पुष्यमित्र भार्गव के एक्शन के बाद से नगर निगम का रिमूवल अमला आज खजराना पहुंचा जहां अधिकारियों ने सेकंडों दुकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर नगर निगम की रिमूवल टीम ने स्टार चौराहा से खजराना दरगाह मेन रोड पर दुकानों के बाहर लगे हुए, सेट तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जहां मौके पर आठ जेसीबी मशीन तथा 7 रिमूवल टीम और पुलिस बल के लोगों तैनात रहे। जहां लगभग 250 से अधिक दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई की गई।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इंदौर में महापौर के निर्देशन पर पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, जहां बॉम्बे बाज़ार में अतिक्रमण हटाने के बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button