भागवत कथा में शामिल हुए CM मोहन यादव, संत कमल किशोर नागर का लिया आशीर्वाद
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में कथा वाचक कमल किशोर नागर के द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है, जहां कथा में सम्मिलित होने प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे. यहां वे जम्बूड़ी हप्सी में गोवर्धन गोशाला में चल रही भागवत कथा में शामिल हुए।
इंदौर के जम्बूड़ी हप्सी स्थित गोवर्धन गोशाला में पंडित कमल किशोर नागर की कथा चल रही है। सोमवार को दोपहर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 बजे यहां पहुंचे। कथा में शामिल होने के बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, मालिन गौड़, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला और जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने सीएम मोहन यादव का स्वागत किया.
कथा में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने संत कमल किशोर नागर से आशीर्वाद लिया साथ ही उन्होंने कहा कि, संतों के पास कर भगवान मन बदल देते हैं.
एमपी न्यूज के साथ चर्चा में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, नव वर्ष की सभी को शुभकामनाएं, महाराज का आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में कथा वाचक कमल किशोर नागर के द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है, जहां कथा में सम्मिलित होने प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंचे. यहां वे जम्बूड़ी हप्सी में गोवर्धन गोशाला में चल रही भागवत कथा में शामिल हुए।