MP news: श्योपुर से BJP की जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज, अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर-चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का श्योपुर में डिजिटली शुभारंभ करते हुए ऑडियो के माध्यम से सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की, पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों और गरीब कल्याण की योजनाओं को जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीष मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता के स्नेहाशीष से इस विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीत का परचम फहराएगी।