एमपी-ब्रेकिंगचुटकी-बजा-केजीवनशैलीताजा-खबरपर्दे-के-पीछेबॉलीवुडमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेषसरकारी-हलचलसाक्षात्कार

CM SHIVRAJ का चुनावी साल में बड़ा फैसला, मैहर को जिला बनाने का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा कर दी ,जहां लंबे समय से सतना के मैहर इलाके को जिला घोषित करने की मांग की जा रही थी,जिसे अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा कर दिया है.दरअसल चित्रकूट से चलकर जन आर्शीवाद यात्रा पवित्र नगरी मैहर पहुंची थी. जहां से यात्रा की शुरुआत होने पर CM ने इस बात का ऐलान किया.

दरअसल मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से इलाके को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. शुरू में तो इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन वक्त बीतने के साथ ये मांग जोड़ पकड़ने लगी. इलाके के तमाम जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में सरकार से पत्र व्यवहार किया था. जिसे में ऐन चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है.

हम आपको बता दें कि इससे पहले सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा में पदुर्णा, शिवपुरी में पिछोर और उज्जैन में नागदा को जिला बनाने की घोषणा की थी.

मैहर को जिला बनाने का ऐलान करते हुए शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा.की शारदा की पवित्र नगरी मैहर को जिला बनायेंगे और इसकी प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं.मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे.

बता दें कि मैहर को जिला बनाने की मंजूरी कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते हुए की थी पर गजट नोटिफिकेशन जारी करने से पहले ही सरकार गिर गई और मैहर जिला बनते -बनते रह गया था. हालांकि अब मौजूदा मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना बढ़ गई है. मैहर जिले में अमरपाटन ,रामनगर और उचेहरा तहसील के कुछ गांव को शामिल किया जा सकता है.

भारतीय जनता पार्टी से मैहर विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नारायण त्रिपाठी अलग जिले की मांग तथा विंध्य प्रदेश को लेकर लगातार अभियान चला रहे थे. फिलहाल सरकार ने उनकी पहली मांग मैहर को जिला बनाकर पूरी कर दी है. ऐसी स्थिति में अब देखना होगा कि क्या नारायण त्रिपाठी की नाराजगी कम होती है या फिर वे विंध्य प्रदेश बनाए जाने तक अपनी आवाज उठाते रहेंगे.वैसे कहा जाता है कि भाजपा के सर्वे में मैहर से टिकट के लिए कोई अन्य दावेदार मजबूत दिखाई नहीं दिया लिहाजा नारायण की नाराजगी दूर करने यह औपचारिक घोषणा की गई है.

मध्य प्रदेश में 2023 तक कुल 52 जिले थे लेकिन पिछले कुछ महीनो के अंदर तीन जिलों की बढ़ोतरी हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले रीवा से मऊगंज को अलग कर जिला बनाया. वहीं पांढुर्णा को भी जिला बनाने का ऐलान पिछले दिनों किया गया।अब मैहर को जिला बनाने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लिहाजा अब मध्य प्रदेश में कल 55 जिले हो जाएंगे. हालांकि चर्चा यह भी है कि अभी कुछ और घोषणाएं संभव है ऐसे में जिलों की संख्या बढ़ सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button