एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhopal news: मानसून का नॉनस्टॉप ब्रेक समाप्त, जमकर बरसे बदरा
मानसून का नॉनस्टॉप ब्रेक समाप्त हुआ, भोपाल में तेज गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली, शहर में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हो रही। बारिश होने के बाद शहर की फिजा में ठंडक घुल गई। शहर का मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मानसून की बेरुखी से खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई। ईश्वर-अल्लाह को मनाने के लिए पुरानी परंपराओं को लोग अपना रहे थे।
आने वाले दिनों में एक साइकलोनिक सरकुलेशन वाया बंगाल की ओर उठा है, जिसकी वजह से साउथ के साथ ही उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है, जिसका इफेक्ट मध्य प्रदेश में भी रहेगा, जहां 7 से 8 सितंबर से बारिश होने की संभावना है।