Bhopal में BJP का मंथन, विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर की समीक्षा
MP विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिन विधानसभा सीटों से हार का सामना करना पड़ा उन विधानसभा सीटों से हारे हुए प्रत्याशियों के साथ राजधानी भोपाल में मंथन बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायकों से हार कारण जानने के साथ-साथ आगामी रणनीति संगठन की ओर से तैयार की गई है.
राजधानी भोपाल में बुलाई गई बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, इमरती देवी, प्रेम सिंह पटेल, अंतर सिंह आर्य समेत तमाम नेता शामिल हुए. इस दौरान संगठन के दिग्गज नेताओं ने हारे हुए प्रत्याशियों से हार का कारण जानने के साथ-साथ आगामी समय के लिए खास रणनीति तैयार की है.
बैठक में हिस्सा लेने आए प्रत्याशियों ने अपनी हार की वजह बताते हुए, आने वाले समय में प्रदर्शन सुधार की संभावना जताई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस तरह की बैठक को जरूरी बताते हुए, बैठक में हार पर मंथन करने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिन विधानसभा सीटों से हार का सामना करना पड़ा उन विधानसभा सीटों से हारे हुए प्रत्याशियों के साथ राजधानी भोपाल में मंथन बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायकों से हार कारण जानने के साथ-साथ आगामी रणनीति संगठन की ओर से तैयार की गई है.