Indore में जमेगा क्रिकेट का रंग, होलकर स्टेडियम में भिड़ेंगे भारत और अफगानिस्तान
खेलों की नगरी इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकट की दर तय कर दी गई है, जहां अब जल्द ही ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू होगी.
14 जनवरी को होने वाले मुकाबले के लिए मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने टिकटों की कीमत जारी की। मैच का सबसे सस्ता टिकट 743 रुपये का होगा। क्रिकेट मैच के लिए सबसे महंगा टिकट 5,947 रुपये का होगा. इंदौर में पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर 2022 को खेला गया था। एमपीसीए के अधिकारियों के अनुसार पिछले टी-20 मैच की तरह ही पवैलियन के टिकटों की दरें रखी गई हैं। हालांकि गैलरी के टिकटों की दर में कुछ वृद्धि की गई है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो खेलों की नगरी इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकट की दर तय कर दी गई है, जहां अब जल्द ही ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू होगी.