एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: BJP को बड़ा झटका, प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार ने दिया इस्तीफा
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, जहां प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दोनों ही नेताओं ने एक के बाद अपना इस्तीफा नगर अध्यक्ष को भेजा है. वहीं दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद सियासत में हड़कंप मच गया. राउ विधानसभा से आने वाले दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है, जिसमें संभावना जताई जा रही है की दोनों ही नेता जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.