प. बंगाल में महिलाओं पर बढ़े अपराध, BJP ने ममता सरकार के खिलाफ उठाई आवाज
पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराध और अत्याचारों के खिलाफ देशभर में गुस्सा है, जहां अब इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जघन्य अपराध और अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए धरना दिया है. साथ ही प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है.
शहर के रीगल चौराहे पर हुए इस धरना-प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, गोपीकृष्ण नेमा, अंजू मखीजा, दीपक जैन टीनू, सौगात मिश्रा, धीरज ठाकुर,कंचन गिदवानी, पूजा पाटीदार, उमाशशि शर्मा, सूरज केरो, शैलजा मिश्रा, सविता अखंड, संदीप दुबे, सुधीर कोल्हे, मनीष मामा, नंदू पहाड़िया, शिखा दुबे, ऋषि खनूजा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि, बंगाल के संदेशखाली में जिस तरह की आराजकता वहां की पश्चिम बंगाल की सरकार के संरक्षण में हो रही है. लगभग 50 से ज्यादा हमारी जनजातिय बहनों के साथ दुष्कर्म होता है. हजारों जनजातिय समाज के हमारे परिवारजन की जमीन लूट ली जाती है. वहां के टीएमसी नेता के द्वारा, और ममता बेनर्जी उसके संरक्षण में विधानसभा में बयान देती हैं, और जब ईडी उसे गिरफ्तार करने जाती है, तो पश्चिम बंगाल की सरकार उसकी ढाल बनकर खड़ी होती है.
वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि, असामाजिक तत्वों को ममता बेनर्जी संरक्षण दे रही हैं. उसके खिलाफ इस लड़ाई को बहुत बड़े प्रमाण में महिलाओं ने लड़ा है.