Indore: उत्साह के साथ मना MLA मधु वर्मा का जन्मदिन, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

अपने समर्थकों के बीच विकास पुरूष के नाम से प्रसिद्ध विधायक मधु वर्मा का जन्मदिन अबकी बार कुछ खास था, क्योकीं अबकी बार मधु भैया को जन्मदिन पर बधाई देने राऊ विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे, जहां सुबह से ही अपने नेता को जन्मदिन की बधाई देने वालों की बड़ी संख्या विधायक आवास पर नजर आ रही थी. इस दौरान विधायक गोलु शुक्ला, बीजेपी नेता सुमित मिश्रा, पार्षद प्रशांत बड़वे, मोनू भाटिया, मन्नी भाटिया, विजय पाटकर समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने मधु भैया को जन्मदिन की बधाई दी है.
विधायक गोलु शुक्ला और पार्षद प्रशांत बड़वे ने मधु भैया को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की है. कार्यकर्ताओं ने मधु भैया को दिल की गहराईयों से जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए, खास मैसेज दिया है. जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से मिले अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए एमएलए मधु वर्मा ने सभी का आभार जताया है.
कुलमिलाकर, देख जाए तो अपने सरल, सौम्य व्यवहार से सियासत में खास पहचान कायम करने वाले विधायक मधु वर्मा के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने मिला, जहां अपने नेता को जन्मदिन पर बधाई देने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निवास पर पहुंचे थे.