Loksabha Election के लिए BJP ने कसी कमर, वीडी शर्मा ने बताया कब होगी प्रत्याशी घोषणा
लोकसभा चुनाव नजदिक हैं, ऐसे में अब बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जहां राजधानी भोपाल में लगातार बीजेपी की ओर से बैठकों का सिलसिला जारी है, जिसमें संगठन पदाधिकारियों के साथ शीर्ष नेता विचार-मंथन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब ये संभावना जताई जा रही है की जल्द बीजेपी प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है. वहीं भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संकेत देते हुए एक-दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा होने की बात कही है.
लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने और तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली गई है। इस बीच बीजेपी ने प्रदेश नेतृत्व ने चुनावी माहौल को देखते हुए एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है, जो की ‘‘विकसित भारत मोदी जी की गारंटी’’ अभियान में सहभागी होने के लिए सुझाव देने के लिए है। वहीं इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संकेत देते हुए प्रत्याशी घोषित होने का दिन भी बता दिया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो अब किसी भी वक्त चुनाव आयोग की ओर से चुनाव तारिखों का एलान हो सकता है, ऐसे में अब बीजेपी भी चुनाव के लिए तैयार नजर आ रही है.