Indore news: भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े वकीलों की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर इंदौर और उज्जैन संभाग के वकीलों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वकीलों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिए जाने और उनकी भूमिका इस चुनाव को लेकर तय करने पर चर्चा हुई।
दरअसल, इंदौर-उज्जैन संभाग की 66 विधानसभा सीटों से जुड़े वकीलों की एक बैठक इंदौर बीजेपी कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें भाजपा की प्रकोष्ठ से जुड़े इन सभी वकीलों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर भी चर्चा हुई. वहीं कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने दोनों ही संभागों के वकीलों को संबोधित करते हुए, आगामी विधानसभा चुनाव में किए जाने वाले कार्यों और उनकी भूमिका इस चुनाव में तय करने को लेकर चर्चा की, वहीं आगामी चुनाव में प्रत्येक विधानसभा में 5-5 वकीलों की टीम तैयार की गई है, जो चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ेगी, वही इन वकीलों को प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से नामी अभिभाषक इंदौर पहुचेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर इंदौर और उज्जैन संभाग के वकीलों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वकीलों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिए जाने और उनकी भूमिका इस चुनाव को लेकर तय करने पर चर्चा हुई।