Ujjain news: सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किए महाकाल दर्शन, नंदीहाल में बैठकर लगाया ध्यान
धार्मिक नगरी उज्जैन में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया है, जहां नंदीहाल में बैठकर वे भक्ति में लीन नजर आए।
भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा की विशेष पूजन किया। बाबा महाकाल के दरबार में लगातार वीआईपी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका दुप्पटा, स्मृति चिन्ह व प्रसाद भेंटकर सम्मान किया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धार्मिक नगरी उज्जैन में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया है, जहां नंदीहाल में बैठकर वे भक्ति में लीन नजर आए।