एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MHOW में मचा हड़कंप, चलती कार में अचानक लगी आग

इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक चलती कार में आग लग गई। यह घटनाक्रम इंदौर के पास जाम गेट पर हुआ, जहां अचानक चलते-चलते कार में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। वहीं कार सवार युवकों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत रही की समय रहते युवक कार से कूदने में कामयाब रहे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
दर्दनाक हादसा शुक्रवार की दोपहर महू-मंडलेश्वर मार्ग पर हुआ, जहां तीन स्टूडेंट खरगोन से इंदौर आ रहे थे, तभी अचानक जाम गेट के पास पहुंचते ही कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि, देखते ही देखते कार आंख का गोला बन गई। वहीं जैसे ही युवकों को कार में आग लगने का अंदेशा हुआ, वैसे ही लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।