एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MLA रमेश मेंदोला ने किए राम लला के दर्शन, संतों ने किया सम्मान
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब देशभर से लोग राम लला के दर्शन पाने अयोध्या पहुंच रहे हैं. दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला ने भी अयोध्या पहुंचकर भगवान राम लला के दर्शन किए हैं, जहां दादा दयालु ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भगवान राम लला के साथ-साथ भव्य और दिव्य मंदिर के कुछ फोटो भी पोस्ट किए हैं. इतना ही नहीं इन फोटो में दादा दयालु राम लला के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दे रहे हैं.
वहीं दादा दयालु का राम लला के मंदिर में ही संत जनों ने स्वागत और सम्मान भी किया है. बहरहाल, दादा दयालु की राम भक्ति का कितना असर आने वाले दिनों में सियासत पर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।