एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में सेवा सुरभि का “झण्डा ऊंचा रहे हमारा” अभियान, IDA ने दी मदद

सेवा और संस्कारों के शहर इंदौर की संस्था “सेवा सुरभि” शहर में “झण्डा ऊंचा रहे हमारा” अभियान और शहीदों एवं उनके परिवार के सम्मान के लिए विगत 22 वर्षों से कार्यरत है, जहां संस्था द्वारा 21 जनवरी को शहीदों के सम्मान के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इस कार्यक्रम के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण कि ओर से संस्था के सदस्यों को 6 लाख कि राशि का चेक दिया. चावड़ा ने चेक संस्था के ओम प्रकाश नरेड़ा, अतुल सेठ को सौंपा है. बहरहाल, संस्था की ओर से किया जा रहा यह आयोजन शहरवासियों को कितना पसंद आता है. ये अंदर की बात है।