MP: CM डॉ. मोहन यादव ने अलीराजपुर को दी सौगात, किसानों के चेहरे खिले
प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव अलीराजपुर जिले के प्रवास पर हैं, जहां इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छकतला में सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर जिले को बड़ी सौगात दी है।
1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना के माध्यम से जिले के 169 ग्रामों की 55 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित होगी एवं पीने के पानी की उपलब्धता बढ़ेगी. सीएम डॉ. मोहन यादव की ओर से दी गई सौगात के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने मिल रही थी.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए खास संदेश दिया है. कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव अलीराजपुर जिले के प्रवास पर हैं, जहां इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छकतला में सोंडवा उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन कर जिले को बड़ी सौगात दी है।