CM मोहन यादव आएंगे इंदौर, BJP कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आ रहे हैं, जहां यादव के स्वागत को लेकर भव्य तैयारियों कर ली गई हैं. वहीं बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में सीएम के स्वागत को लेकर खास प्लान तैयार किया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 दिसंबर को इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगे, सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस बीच बीजेपी कार्यालय पर अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के स्वागत की खास रणनीति तैयार की है. इस बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आ रहे हैं, जहां यादव के स्वागत को लेकर भव्य तैयारियों कर ली गई हैं. वहीं बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक में सीएम के स्वागत को लेकर खास प्लान तैयार किया गया.