Indore आएंगे CM मोहन यादव, दिल खोलकर जनता करेगी अपने नेता का स्वागत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आगामी 26 दिसंबर को इंदौर दौरे पर आए। मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का यह पहला इंदौर दौरा है, जहां इस दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस बीच बीजेपी कार्यालय पर अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के स्वागत की खास रणनीति तैयार की है. इस बैठक में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, सीएम मोहन यादव पहली बार इंदौर आ रहे हैं, तो स्वागत की परंपरा को कायम रखते हुए उनका नागरीक अभिनंदन रखा गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आ रहे हैं, जहां यादव के स्वागत को लेकर भव्य तैयारियों कर ली गई हैं. यादव के स्वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पलक पावड़े बिछाए हैं, तो वहीं जनता भी अपने नेता का बेसब्री से इंतजार कर रही है.