Indore में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, सदन से सांसदों के निलंबन का विरोध जताया
लोकसभा से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर एमपी कांग्रेस ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन दिया। इंदौर में भी जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रदर्शन में कांग्रेस संगठन के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक शामिल हुए।
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। “सेव डेमोक्रेसी” मुद्दे को लेकर I.N.D.I.A. गठबन्धन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस के साथ गठबंधन से जुड़े अन्य राजनीतिक दल भी शामिल हुए। इस दौरान शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पटेल, देवेंद्र सिंह यादव, अरविंद बागड़ी, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, कांग्रेस नेता पिंटू जोशी समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.
धरना-प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने सांसदों पर हुई कार्रवाई को गलत बताया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा से 142 सांसदों के निलंबन को लेकर एमपी कांग्रेस ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन दिया। इंदौर में भी जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रदर्शन में कांग्रेस संगठन के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक शामिल हुए।