एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में मंत्रियों को मिले विभाग, CM मोहन यादव संभालेंगे गृह मंत्रालय
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उप-मुख्यमंत्री समेत 28 मंत्रियों के लिए शनिवार को विभागों का बंटवारा कर दिया. सामान्य प्रशासन, गृह, जेल, जनसंपर्क, विमानन, खनिज साधन और प्रवासी भारतीय जैसे अहम विभाग मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास ही रहेंगे. उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त और राजेंद्र शुक्ल को सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
CM मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी), जनसंपर्क, जेल, खनन, विमानन, औद्योगिक नीतियां और निवेश संवर्धन के अलावा वे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं.