MP News: नए साल से पहले पूर्व सीएम शिवराज का संदेश, कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का मिशन है, और मैं उस मिशन का कार्यकर्ता हूं, इसलिए उसे मिशन को पूरा करने में जहां जितनी उपयोगिता होगी गिलहरी की तरह अपना मैं योगदान देता रहूंगा। लेकिन इसके साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी मेरे मिशन है। डॉक्टर मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को एक कार्यकर्ता और नागरिक के नाते मैं सदैव सकारात्मक सहयोग करता रहूंगा। पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मेरा तो यह लक्ष्य रहेगा कि पार्टी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीते। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हम दिन-रात अपने आप को झोंक कर काम करेंगे।
जब पुराने की ओर नजर डालता हूं तो मन आनंद से भर जाता है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 2023 जा रहा है, और वर्ष 2024 आ रहा है। नए वर्ष का स्वागत, लेकिन जब पुराने की तरफ मैं नजर डालता हूं तो मेरा मन आनंद और आत्म संतोष से भर जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने फिर विशाल बहुमत से अब तक में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत लेकर फिर सरकार बनाई है। इसका सीधा अर्थ यह है कि सरकार के कामों से मध्यप्रदेश की जनता प्रसन्न थी, आनंदित थी, विकास और जन कल्याण दोनों ने जनता के दिल और दिमाग पर गहरा असर डाला था, इसलिए हमें भारी बहुमत मिला।