MP में शिव-मोहन की जोड़ी ने किया पौधारोपण, अब होगा पर्यावरण संरक्षण
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को यहां रवीन्द्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे, जहां दोनों ने साथ पौधा रोपण किया.
पूर्व सीएम शिवराज ने मंगलवार सुबह स्मार्ट सिटी पार्क में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी सहित अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर कहा कि, स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत में पौधारोपण के लिए स्थान आरक्षित किया जाएगा। स्थानीय निकायों के माध्यम से ट्री बैंक उपलब्ध बनाए जाएंगे। यहां से पौधे रोपने के पूरे वर्ष पौधे उपलब्ध हो सकेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को यहां रवीन्द्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे, जहां दोनों ने साथ पौधा रोपण किया.