Sagar दौरे पर CM मोहन यादव, MLA शैलेंद्र जैन से बोले- लालच मत करो

CM मोहन यादव सागर दौरे पर आए, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर में मंच से घोषणाएं कर रहे थे, तभी विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास मांगों के लिस्ट लेकर पहुंच गए, वहीं लिस्ट देखते ही सीएम ने जैन से कहा, ‘लालच मत करो, बहुत हो गया.
सागर के पीटीसी ग्राउंड पर सभा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के लिए 6 घोषणाएं की हैं। ये मांगें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ही उनके सामने रखी थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर में मंच से घोषणाएं कर रहे थे, तभी विधायक शैलेंद्र जैन उनके पास मांगों के लिस्ट लेकर पहुंच गए। CM उनसे बोले, ‘लालच मत करो, बहुत हो गया। अब मुझे कुछ नहीं दिख रहा, कुछ नहीं सुन रहा। एक अंगुली पकड़ी, दो पकड़ी, तीन पकड़ी, पूरी ही पकड़ रहे हो। जरा ठहरो तो सही, जल्दी क्यों कर रहे, आखिरी बार थोड़ी आया, बार – बार आता रहूंगा।