नकुल नाथ की पत्नी प्रियानाथ का सादगी भरा अंदाज, महिला किसानों से खेत पर की मुलाकात
लोकसभा चुनाव नजदिक है, जहां अब प्रत्याशी और उनके परिवारजन चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के पांढुर्णा का वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहू व छिंदवाड़ा से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नाथ खेतों में पहुंचकर अपने हाथों से फसल काट रही हैं. इतना ही नहीं प्रिया नाथ किसानों से मेल मुलाकात कर उनके हाल चाल जानती भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब प्रिया नाथ के इस अलग अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सभी प्रिया नाथ के सादगी भरे अंदाज की सराहना कर रहे हैं. देखिए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो नें दिखाई पड़ रहा है की, पांढुर्णा पहुंची सांसद नकुल नाथ की पत्नी प्रिया नाथ ग्राम हीराबादी में महिला किसान के साथ खेतों में गेहूं की कटाई कर रही हैं, एवं उनका हाल-चाल पूछ रही हैं. बताया जा रहा है की, नकुल नाथ की पत्नी प्रिया नाथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पांढुर्ना पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने खेत के पास अपना काफिला रुकवाकर महिला किसानों से बातचीत की और उनका हाल जाना.