मंत्री विजय शाह की डाक विभाग को सलाह- हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसडर बनाओ
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट ऑफिस को सलाह दी है कि वे बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाएं। इससे पोस्ट ऑफिस में ढेरों खाते खुल जाएंगे।
दरअसल, खंडवा के बॉम्बे मार्केट में मुख्य डाक घर परिसर में ही पासपोर्ट ऑफिस खुला है। इसका उद्घाटन करने के लिए कैबिनेट मंत्री विजय शाह आए हुए थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री शाह ने पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के लिए बॉलीवुड नेत्री का नाम सजेस्ट किया है। शाह ने कहा कि मैंने हेमा मालिनी का नाम इसलिए लिया क्योंकि वह भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं। वह लगातार सांसद बन रही हैं। उन्होंने ऐसी कोई मूवी नहीं की जिसे देखकर शर्मिंदा होना पड़े।