MP में मौसम ने ली करवट, भारी बारिश का अलर्ट जारी
MP में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते दिनों हल्की गर्मी के अहसास के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और ओले को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसमें 28 फरवरी तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का आसार हैं।
प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। हरदा बैतूल में ओलावृष्टि और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश आशंका जताई है। मौसम में आए इस बदलाव से फिजा में जहां ठंडक महसूस हो रही हैं तो वहीं किसानों में दलहन और तिहलहन फसलों को लेकर चिंता बढ़ गई है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक हरदा-बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर और नरसिंहपुर जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की आशंका जताई है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने महाकौशल के जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो एमपी के बदले मौसम ने प्रदेश के किसानों की मुश्किलें बढ़ती है, वहीं एक बार फिर प्रदेश में हल्की-ठंडी का दौर भी शुरू हो गया है।