एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM मोहन यादव ने शंकर लालवानी को दी टिकट मिलने की बधाई, हुई ये बात

BJP ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। BJP की ओर से जारी की गई लिस्ट में मध्य प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है, जहां संगठन ने इंदौर से एक बार फिर शंकर लालवानी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
BJP की लिस्ट जिस वक्त जारी हुई, उस वक्त CM डॉ. मोहन यादव इंदौर में BJP के लोकसभा कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहीं मंच पर शंकर लालवानी भी बैठे हुए थे, जैसे ही CM को लिस्ट जारी होने और शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी लगी, वैसे ही उन्होंने शंकर लालवानी को बधाई दी। CM के बधाई देते ही शंकर लालवानी को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया, जहां एक के बाद एक लगातार नेता लालवानी को बधाई देते रहे।