MP में कमलनाथ के साथ आगे बढ़ेगी कांग्रेस, दिया ये सियासी संकेत

सियासी अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को कांग्रेस की एक मीटिंग में शामिल हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भोपाल स्थित कार्यालय में रखी गई इस मीटिंग में कमलनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मीटिंग में यात्रा की तैयारियों के लिए बनाई गई समितियों से चर्चा की गई. वहीं इसके बाद अब यह तय हो गया है की एमपी में कांग्रेस कमलनाथ के साथ ही आगे का रास्ता तय करेगी.
राजधानी भोपाल में हुई इस मीटिंग में कमलनाथ के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा छोड़ सभी जगह के कांग्रेस विधायक और सांसद शामिल हुए. हालांकि, प्रदेश में दूसरी जगह के कमलनाथ समर्थक विधायकों को इस अहम बैठक में देखा गया. कमलनाथ ने वर्चुअली बैठक को संबोधित कर अपनी बात रखी है.
प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि, कमलनाथ हमारे शीर्ष नेता हैं, उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे. कुलमिलाकर, देखा जाए तो राजधानी भोपाल में हुई कांग्रेस की मीटिंग में यात्रा की तैयारियों के लिए बनाई गई समितियों से चर्चा की गई. वहीं इसके बाद अब यह तय हो गया है की एमपी में कांग्रेस कमलनाथ के साथ ही आगे का रास्ता तय करेगी.