एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: शंकर लालवानी के कान में ये क्या बोल गए CM मोहन यादव
लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर के साथ-साथ एमपी में भी तैयारी जारी है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी ने जीत का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी तेज कर दी है. उज्जैन में हुए हादसे के बाद घायलों का हाल जानने सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर आए थे, जहां इंदौर से लौटते वक्त सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के कान में कुछ ऐसा कह दिया की, लालवानी प्रसन्न नजर आए, वहीं सीएम की ओर से कुछ बोलने के बाद तुरंत लालवानी ने भी सीएम से कुछ गपशप की, वहीं अब इस सियासी गपशप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बहरहाल, सीएम और शंकर लालवानी के बीच हुए गपशप का कितना असर सियासत पर दिखाई देता है. ये अंदर की बात है.