एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Bhojshala में ASI सर्वे का 5वां दिन, सामने आई ये बड़ी बात
Dhar की भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवा दिन मंगलवार को रहा, जब मंगलवार को ASI की टीम सर्वे के लिए भोजशाला में पहुंची। मंगलवार को ASI की टीम के सर्वे से पहले हिंदू पक्ष ने भोजशाला में पूजन अर्चन किया है। वहीं पूजन अर्चन के साथ-साथ ASI का सर्वे भी जारी रहा। सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष को मंगलवार के दिन पूजा पाठ, और मुस्लिम पक्ष को शुक्रवार के दिन नमाज के लिए छूट मिली हुई है।
22 मार्च यानी शुक्रवार से धार स्थित भोजशाला में ASI का सर्वे शुरू हुआ है,जो लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। ASI का सर्वे पांचवें दिन यानी मंगलवार को सुबह से भोजशाला में हो रहा था, तो वहीं अब भोजशाला में जारी ASI का सर्वे कितने दिनों तक जारी रहेगा, फिलहाल इसे लेकर किसी तरह का कोई अपडेट निकाल कर सामने नहीं आया है।