Bhopal news: महापौर मालती राय ने दी सौगात, BCLL की बसों में नहीं लगेगा महिलाओं का किराया
राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने रक्षाबंधन के त्यौहार पर कर्मचारियों को सौगात देने का काम किया है, इसके तहत राखी से पहले भोपाल नगर निगम कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में डाल दिया जाएगा, जिसको लेकर महापौर मालती राय ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है, साथ में रक्षाबंधन के पर्व पर BCLL की बसो में महिलाओं का किराया नहीं लगेगा, जिसके लिए बसों के कंडक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं।
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जहां सावन माह में आने वाले इस त्यौहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जहां भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को लेकर तैयारियां का सिलसिला भी जारी है, जहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राखी के बाजार सज चुके हैं, तो वहीं रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में हलचल भी देखने मिल रही है।