एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP News: ओंकारेश्वर में हुआ शंकराचार्य प्रतिमा का अनावरण, CM Shivraj ने लिया संतों का आशीर्वाद
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में बनी आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ अवधेशानंद गिरी समेत तमाम साधु-संत नजर आ रहे थे। ओंकारेश्वर में हो रहे भव्य कार्यक्रम में शामिल होने देश भर के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचे हैं। अलग-अलग राज्यों से पहुंचने वाले इन लोगों के लिए ओंकारेश्वर और इंदौर में रुकने की व्यवस्था की गई है।
प्रतिमा का अनावरण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और तमाम साधु- संत स्थाई एलीवेटर से 75 फीट ऊपर पहुंचे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और साधु-संतों ने पूजा के बाद प्रतिमा की परिक्रमा की है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में लगभग 5 हजार से ज्यादा साधु-संत शामिल होने आए हैं।