MP में दल बदल की सियासत के बीच Rampal Singh का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस बोखला गई

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी के कई बड़े चेहरे दल बदल कर कांग्रेस और आप पार्टी का दामन थाम रहे हैं। बालाघाट के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत ने भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया है। इसी के साथ कुछ और नामों की चर्चा है जो दलबदल कर इधर से उधर होने वाले हैं।
इस बीच बीजेपी से कांग्रेस में जा रहे लोगों पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रामपाल सिंह बोले कि हम लोग अपने कुछ नेताओं को सोची समझी चाल के तहत कांग्रेस में भेज रहे है। ये सभी नेता चुनाव के बाद वापस लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनने वाली है। 27 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस बोखला गई है। फोटो खिंचवाने के लिए कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं को पार्टी मे शामिल करवा रहे है।