एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM Shivraj ने नए मंत्रियों को सौंपे विभाग, किसे मिले कौन से मंत्रालय, जानिए?

प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नव नियुक्त मंत्रियों को विभागों का वितरण किया, जिसमें उन्होंने गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास, राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क तो वहीं राहुल लोधी (राज्य मंत्री) को कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है।
विधानसभा चुनाव से करीब दो महीने पहले शिवराज मंत्रिमंडल में शनिवार को 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया था। तीनों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई थी। नए मंत्रियों में सबसे पहले महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने शपथ ली थी।