Raksha bandhan 2023: भद्रा हटते ही बहना ने बांधी भाई की कलाई पर राखी, शुरू हुआ प्रेम का प्रतीक पर्व
Raksha bandhan 2023 का उत्साह देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश में भी देखने मिल रहा है, जहां अबकी बार प्रेम के प्रतीक पर्व पर भद्रा का साया होने के चलते त्योहार की शुरुआत शुभ मुहूर्त में रात 9 बजकर 02 से मिनट से हुई, जहां पहले मंदिरों में भगवान को राखी बांधी गई तो वहीं फिर बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी।
रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जहां सावन माह की पूर्णिमा पर आने वाले इस त्यौहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, जहां भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं। भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व को लेकर सुबह से ही उत्साह देखने मिल रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रक्षाबंधन पर बाजार सजे हुए नजर आए, तो वहीं रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल- पहल भी देखने मिल रही है।