एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP news: अलीराजपुर दौरे पर CM Shivraj, जिले को दी 905.46 करोड़ की सौगात
प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर आलीराजपुर पहुंचे, यहां उन्होंने 905.46 करोड़ की लागत से बनी आलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया।
अलीराजपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री गौरीशंकर बिसेन, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद गुमान सिंग डामोर और माधोसिंग डावर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आमजन को संबोधित किया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर आलीराजपुर पहुंचे, यहां उन्होंने 905.46 करोड़ की लागत से बनी आलीराजपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया।