एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore news: अचानक इंदौर आकर संघ कार्यालय पहुंचे CM Shivraj, बोले- चुनाव से कोई लेना देना नहीं
अभी कुछ देर पहले प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक इंदौर आए, और सीधे अर्चना कार्यालय पहुंचे, जहां बंद कमरे में आरएसएस से जुड़े पदाधिकारियों से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे रुकने के बाद बाहर आए तो चेहरा जरूर थोड़ा रूखा नजर आया, और मीडिया के माइक देखकर सभी के हाथ जोड़ लिए, और कहा की, भैया आज बाइट नहीं। सभी को मेरा नमस्कार, इसका चुनाव से कोई संबंध नही है, और फिर एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए। हालांकि, मुख्यमंत्री का अचानक इंदौर अर्चना कार्यालय पर आना सवाल जरूर खड़े कर रहा है।