MP Assembly Election 2023 की तैयार, इस अंदाज में मनावर की जनता का दिल जीत रहे MLA डॉ. हीरालाल अलावा
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां लगातार आदिवासी अंचल में सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है. वहीं मनावर विधानसभा से जयस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा भी इन दिनों लगातार जनता के बीच एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां वे जनता का दुख-दर्द बांट रहे हैं.
मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा की जनता के बीच एक कर्मठ राजनेता के तौर पर पहचान है, जहां लगातार अलावा अलग-अलग अभियानों के जरिए जनता तक पहुंचने का काम करते हैं. इधर, अलावा अब जयस को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जहां अलावा आगामी दिनों में जयस के शानदार प्रदर्शन को लेकर खास प्लान तैयार करते नजर आ रहे हैं. डॉ. हीरालाल अलावा को आदिवासी हीरा भी माना जाता है, जहां वे लगातार आदिवासी समाजजनों के सुख-दुख में सक्रिय भूमिका निभाते हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज है, जहां लगातार आदिवासी अंचलों में सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है. वहीं मनावर विधानसभा के विधायक डॉ. हिरालाल अलावा भी इन दिनों लगातार जनता के बीच एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां वे जनता का दुख-दर्द बांट रहे हैं.