MP Weather Update: मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून का दौर लौट आया है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने प्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों के साथ साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग के साथ ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के कुछ स्थानों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रीवा, सीधी, सिंगरौली जिलों में भारी से अतिभारी भारी होने की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ-साथ उमरिया, सिवनी, कटनी, सागर, बालाघाट, शहडोल, डिंडोरी, टीकमगढ़, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही पन्ना, छतरपुर और सतना जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने के आसार जताई है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही टीके हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। इससे साथ ही राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में लहरें भी उठ रही है। बड़े तालाब का वाटर लेवल लगातार बढ़ते जा रही। बारिश के कारण किसी भी दिन फुल टैंक लेवल हो सकता है।