Indore आए CM योगी आदित्यनाथ, देवी अहिल्या की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर आए, जहां उन्होंने राजवाड़ा चौक स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ तमाम जनप्रतिनिधि नजर आ रहे थे.
इंदौर आए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की है. वहीं एयरपोर्ट से योगी आदित्यनाथ राजवाड़ा चौक स्थित अहिल्या प्रतिमा के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने राजवाड़ा पहुंचकर देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय समेत तमाम नेता मौजूद रहे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के दौरे पर आए, जहां उन्होंने राजवाड़ा चौक स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ तमाम जनप्रतिनिधि नजर आ रहे थे.