एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन, डीजल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन अंदाज सुर्खियों में बना हुआ है. शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर जहां एक्शन में नजर आ रहे हैं, तो वहीं डिजल की कालाबाजारी करने वाले भी इन दिनों कलेक्टर आशीष सिंह के निशाने पर नजर आ रहे हैं, जहां लगातार डिजल की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इस कार्रवाई के बाद अब जहां काला कारोबार करने वालों में हड़कंप है, तो वहीं माफिया भी कलेक्टर की इस कार्रवाई से सकते में नजर आ रहे हैं. इधर, आने वाले दिनों में कलेक्टर का रूख और कड़क होने की संभावना जताई जा रही है. बहरहाल, कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन अंदाज शहर की जनता को कितना पसंद आता है. ये अंदर की बात है.