MP की लेडी DM नेहा मीणा को बड़ी उपलब्धि, बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड मिला

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को भारत निर्वाचन आयोग ने बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस अवॉर्ड के लिए चुना है। जनरल कैटेगरी में उन्हें ये अवॉर्ड दिया जाएगा। प्रदेश से वो अकेली अधिकारी हैं, जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।
अपनी कुशल प्रशसनिक शैली और शानदार चुनावी मेनेजमेंट की बदौलत झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा ने बड़ी उपलब्धि हांसिल की है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड दिया जाएगा। यह अवॉर्ड 2024-25 में किए गए कार्यों के लिए दिया जाएगा। यह प्रतिष्ठित अवार्ड नेहा मीना को उनकी बेहतरीन कार्यशैली और निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता के कारण मिला है।
कलेक्टर नेहा मीना को 25 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिया जाने वाला यह अवार्ड जनरल कैटेगिरी में देश भर के केवल 9 कलेक्टर्स और दो पुलिस अधीक्षक को दिया जायेगा। मध्य प्रदेश से एकलौती कलेक्टर नेहा मीना का नाम इस सूची में शामिल किया गया है।
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना नेहा मीणा 2014 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले नेहा मीना को नीमच की अतिरिक्त जिला कलेक्टर रहते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बेहतरीन काम करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मान मिल चुका है। नेहा मीना छात्रों के बीच काफी लोकप्रीय रहती हैं. वे कई बार शिक्षक बनकर होस्टल में बच्चों को पढ़ाने पहुंच जाती हैं।