Indore: BJP में ताई-भाई के बीच कहाँ है खाई?, कौन बनेगा जिला अध्यक्ष

इंदौर में बीजेपी जिला अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। इंदौर में वैसे तो कई नेता जिला अध्यक्ष बनने को आतुर है लेकिन ताई और भाई अपने अपने समर्थकों को लेकर जोर लगाते हुए नजर आ रहे है।
आखिरकार बीजेपी में एक बार फिर जिला अध्यक्ष पद का घमासान दो बड़े नेताओं को आमने सामने ला रहा हो। ये दो दो नेता कोई और नहीं, ताई यानि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और भाई यानि मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय है। पार्टी सूत्रों की माने तो ताई और भाई के बीच जिला अध्यक्ष की खींचतान बढ़ती ही जा रही है। दोनों नेता अपने अपने खेमे में तुरुप का इक्का रखे हुए है।
अब आपको बताते है आखिर कहाँ पेंच फंस रहा है। दरअसल, पार्टी के अंदर खाने से खबर है कि इंदौर नगर अध्यक्ष पद के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक दीपक टीनू जैन के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी थी, वही ग्रामीण में अंतर दयाल का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था, लेकिन एन मौके पर ताई यानि सुमित्रा महाजन ने अपने समर्थक का नाम दिल्ली पहुंचा दिया।
सूत्रों की माने तो ताई ने महिला कार्ड खेलते हुए अपनी समर्थक उमाशशि शर्मा का नाम दिया तो दिल्ली से लेकर एमपी बीजेपी संगठन में हलचल मच गई। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को इंदौर आना पड़ा। सियासी गलियारों में चर्चा है कि, संगठन महामंत्री ने ताई और भाई दोनों से अलग अलग चर्चा की लेकिन जिला अध्यक्ष को लेकर सहमति नहीं बन सकी।
कुल मिलाकर ताई और भाई की खाई में इंदौर जिला अध्यक्ष की कुर्सी अटक गई है। ऐसे में स्थानीय नेतृत्व और संगठन भी पशोपेश में है कि किसपर विश्वास किया जाए और ताई भाई की खाई का क्या हल निकाला जाए।
बहरहाल, आने वाले कल में ये देखना लाजमी होगा कि जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर ताई के समर्थक की ताजपोशी होती है या फिर भाई का दबदबा देखने को मिलता है। कमोबेश कुछ ऐसे ही चर्चे पार्टी के सियासी गलियारों में सुनाई दे रहे रहे है और कहा जा रहा है कि ताई भाई का किस्सा फिर शुरू हो गया।