MP: राहुल गांधी की रैली से पहले CM का बड़ा दांव, कर दिया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राहुल गाँधी के महू दौरे से पहले बाबा साहब को लेकर बड़ा दांव खेल दिया है। मोहन यादव ने आंबेडकर प्रेम दिखाते हुए भोपाल के सबसे बड़े फ्लायओवर का नाम भीमराव आंबेडकर करने का ऐलान कर दिया है, ये ऐलान उन्होंने ब्रिज के लोकार्पण के दौरान किया।
राजधानी भोपाल के सबसे लंबे जीजी गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक फ्लाई ओवर आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया है. पौने 3 किमी लंबा यह ब्रिज 121 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इस फ्लाई ओवर के शुरू होने से अब एमपी नगर के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी. इस ब्रिज से लोग महज पांच मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने नेता सुभाषचंद्रबोस और बाबा साहब आंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । मोहन ने कहा कि कांग्रेसजब तक अच्छे व्यक्ति को घर न बैठा दे कांग्रेस चैन से नहीं बैठती। कांग्रेस ने आंबेडकर को चुनाव हरवाया। बगला भगत भगत बनकर आंबेडकर का चेहरा लेकर आ रहे है।
इतना ही नहीं मोहन यादव ने GG का नाम बदलकर बाबा साहब आंबेडकर के नाम रखने का ऐलान करते हुए कहा कि आज से ये ब्रिज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम से जाना जाएगा। भोपाल को कांग्रेस ने गांव बनाकर रख दिया था।
गौरतलब है कि राहुल गाँधी 27 जनवरी को महू में जय बापू जय भीम रैली करेंगे, राहुल गाँधी के महू आने से पहले मोहन यादव ने बाबा साहब को लेकर बड़ा दांव चल दिया है।