Ujjain news: श्राद्ध पक्ष में 5 हजार गायों का तर्पण, क्षिप्रा नदी पर साधु-संतों की मौजूदगी में हुआ आयोजन
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्राद्ध पक्ष के दौरान देश भर से लोग उज्जैन स्थित रामघाट और सिद्धवट घाट पर अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान करने के लिए पहुंचते है, लेकिन गुरुवार को सुबह शिप्रा नदी रामघाट किनारे 5 हजार गायों का तर्पण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
शिप्रा नदी के रामघाट पर संत महंत और बटुकों के साथ कुबेर राज गौ सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने 5 हजार से अधिक गाय का तर्पण किया, जहां गौ सेवा संगठन के तेजू बाबा ने बताया कि 5 हजार गाय का ऋषि परम्परा और सनातन धर्म की परम्परानुसार तर्पण किया गया,इस साल बीमारी और दुर्घटना में हजारों गाय की मौत हुई है इसलिए हमने इतनी बड़ी संख्या मृत हुई गाय का तर्पण किया है।
बता दें कि, इस दौरान महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी के साथ तेजू बाबा व कुबेर राज गौ सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं और साधु-संत उपस्थित रहे।