Indore के नन्हे वंश दत्त शर्मा ने पेश की मिसाल, गुल्लक के पैसे किए दान
इंदौर के नन्हे वंश दत्त शर्मा ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर अदभुद मिसाल पेश की है, वंश ने अपनी गुल्लक से 21 हजार रुपए की राशि इंदौर में 22 जनवरी को हो रहे भव्य आयोजन के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सौंपी है।
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को हर कोई अपने तरीके से यादगार बना रहा है, लेकिन इंदौर के एक नन्हे बच्चे ने ऐसा कुछ किया जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है, दरअसल 7 क्लास के वंश दत्त शर्मा ने अपनी गुल्लक के पैसे इंदौर में अयोध्या राम मंदिर के निमित्त होने वाले भव्य आयोजन के लिए दान किए है।
वंश दत्त शर्मा ने 21 हजार रुपए का चेक इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सौंपते हुए आग्रह किया कि 22 जनवरी को 1 करोड़ 11 लाख दीए जलाए जाएंगे, उस आयोजन में पैसों का उपयोग किया जाए, ताकि उसकी सहभागिता हो।
वंश का बड़ा दिल देखकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी हैरान हो गए, एमपी न्यूज भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि इंदौर शहर के इस भव्य आयोजन को यादगार बनाने के लिए आप भी अपने स्तर पर सहयोग कर सकते है।