एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: देवगुराडिया मेले में लगी भीषण आग, हड़कंप मचा
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवगुराड़िया में लगे मेले में आग लग गई, यह आग देवगुराड़िया मंदिर के पास मैदान में रखे प्लास्टिक के पाइप के ढेर में लगी. वहीं महाशिवरात्रि पर लगे मेले के बीच आग लग जाने से हड़कंप मच गया, जहां कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
महाशिवरात्रि के अवसर पर देवगुराड़िया में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है, जहां अबकी बार भी यह मेला लगाया गया था. इस मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं, जहां अचानक कुछ लोगों ने मैदान में छुआं उठते देखा, जिसके बाद जब लोग मैदान पर पहुंचे तो मैदान में रखे प्लास्टिक के पाइप में आग लगी दिखाई दी.