एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में कांग्रेस को झटका, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने BJP का दामन थामा
इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी BJP में शामिल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगाया करारा झटका निश्चित तौर पर आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए चिंता साबित होगा।
पूर्व विधायक संजय शुक्ला को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का कट्टर समर्थक माना जाता है। यही कारण है कि, संजय शुक्ला ने अपने नेता सुरेश पचौरी के साथ कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। वहीं पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल के बीच पारिवारिक रिश्ते भी हैं। यही कारण रहा की संजय शुक्ला अपने साथ विशाल पटेल को भी बीजेपी में ले गए हैं।